Your Choice

आपका पुस्तकों की दुनिया में स्वागत है। यहां आप अपने लिए एक से एक बेहतर पुस्तकों का चुनाव बड़ी आसानी से चुन सकते हैं। पुस्तकों को चुनते समय आपको अपनी पंसद का खास ध्यान रखना होगा ताकि आप अपने लिए बेहतर चुनें।

पुस्तकों की विश्वस्नीयता को जांचने के लिए सबसे पहले गूगल पर सर्च करें और विभिन्न उत्तरों को अपने बुद्धि कौशल की मदद से जांच और परखें तथा अपने लिए बेहतर विकल्प का चुनाव कर सही पुस्तक चुनें।

हम आपको सुझाव देते हैं कि आपके मन पंसदीदा लेखक को चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको बस करना इतना सा है कि आप अपनी पंसद हमें बताएं। हम आपको आपकी पसंद के अच्छे लेखकों को सुझाव देते रहेंगे।

पुस्तक की सही अवस्था का चुनाव भी आप अवश्य करें ताकि आपको मिलने वाली पुस्तक सही व नई अवस्था में मिले। इसके लिए आप पुस्तक के विवरण को ठीक ढंग से पढ़ें व अपनी आशंका को दूर करने के लिए कस्टमर केयर के नम्बर पर कॉल/चैट जरूर करें। सही जानकारी प्राप्त होने के उपरंात ही पुस्तक को ऑर्डर करें।

पुस्तक को ऑर्डर करते समय पुस्तक का विवरण पढ़ने के बाद तथा पूर्णरूप से संतुष्ट होने के बाद ही अपने सही पते को दर्ज करें और कैश ऑन डिलेवरी, प्री-पेड जैसे पैमेंट मोड का चुनाव करें और पुस्तक को भेजने में लगने वाले खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करें और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि यह पुस्तक आपको किस प्रकार व कितने दिनों में आपको पते पर प्राप्त होगी।

किसी भी पुस्तक को खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि यदि आप एक से अधिक पुस्तकें ऑर्डर कर रहे हैं तो आप बुक स्टोर से खरीदी जाने वाली पुस्तकों की कीमतों के बारे में बारगेनिंग जरूर करें ताकि आपको कुछ बचत हो सके।

आशा है कि आप हमारी ओर से मिलने वाली सेवाओं और कुछ आवश्यक सुझावों से संतुष्ट होंगे। यदि आपको इस सम्बन्ध में और अधिक कुछ जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें जरूर लिखें अथवा फोन करें, आपके सुझावों को हम प्राथमिकता के आधार अपने संज्ञान में लेगें।

धन्यवाद

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]